POLITICS & ELECTION

राजनीति और चुनाव। चुनाव और राजनीति। हम जान गए हैं की चुनाव के साथ राजनीति आज उनकी नजरों में एक वोट बैंक बन गया है। गरीबों को रेवड़ियाँ बाँट देने का, मदिरापान वालों के मदिरा पान का चुनाव है, मजदूरों के लिए दिहाड़ी का चुनाव है, रैलियों में जाओ मजदूरी मिलेगी। तभी तो आधार को वोटर कार्ड से नहीं जोड़ा जा रहा है तभे तो दारू पर GST नहीं लगाया गया है यानि दारू को GST से बाहर रखा गया है। गज़ब का खेल बना दिया है राजनीति को इसे अब जनता के बीच ले आते हैं।

हम एक साथ देश भर की राजनीति को उतम स्तर की नहीं बना सकते। इसके लिए किसी एक शहर को चुना जाये तो शायद उम्मीद से आगे की सफलता हासिल की जा सकती है। ये उत्सव इस राजपान का स्वाद उसके असली रंग और स्वाद में जयपुरवासियों को चखाना चाहता है।

आम जन को वोट की अपील करेगा की बेहतर से बेहतर उम्मीदवार को जिताएं। चाहे वो किसी भी पार्टी से हो या निर्दलीय हो।

जयपुर के हर विधानसभा, हर वार्ड के चुनाव पर नजर रखेगा। बेईमानों पर नजर रखेगा। जरूरत पड़ने पर दूसरे या तीसरे या चौथे चरण में ऐसे जागरूक नागरिकों को चुनावी मैदान में उतरने की ट्रेनिंग देगा जो राजनीति और शासन प्रशासन में लोकतान्त्रिक मूल्यों के साथ बेहतर काम काज कर सकें।